बंगाल के रण में गिरिराज सिंह की नोएन्ट्री
पटना। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दिया है. इस लिस्ट में बिहार के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. गिरिराज सिंह बुधवार की देर शाम पटना पहुंचे. जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वो इसपर बिना कुछ कहे जल्दी से बाहर निकल गए।वहीं,बीजेपी ने बुधवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. जिसमें बिहार के केवल दो नेताओं का नाम है. इस लिस्ट में अभी हाल में ही बिहार में मंत्री बने शाहनवाज हुसैन और भोजपुरी अभिनेता एंव सांसद मनोज तिवारी को शामिल किया गया है।
भाजपा की सूची के अनुसार, स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, अर्जन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं. इसके अलावा इस सूची में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष शामिल हैं।गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के 294 सीटों के लिए चुनाव 8 चरणों में होने वाला है. जिसकी घोषणा 26 फरवरी को चुनाव आयोग ने किया था. 27 मार्च से 29 अप्रैल तक चलने वाले चुनावी समर का नतीजा 2 मई को आएगा.पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा. 8 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए बाकी चरण के लिए मतदाता अप्रैल माह की पहली तारीख ,6 अप्रैल, 10 अप्रैल , 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।बता दें कि बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में शामिल हैं. वो आए दिन अपने बयानों से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. बंगाल जहां इस बार बीजेपी जीतने क लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है वहां, पार्टी को जितवाने को लिए कई नेता पिछले कई महीनों से बंगाल में कैंपेन कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद कि जा रही थी कि गिरिराज सिंह की छवि को देखते हुए बंगाल में उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किया जाएगा. क्योंकि इस बंगाल चुनाव में धार्मिक तुष्टिकरण होने की उम्मीद है और गिरिराज सिंह के छवि का फायदा बंगाल चुनाव में मिल सकता था. लेकिन स्टार प्रचारकों में ना शामिल होना उन्हें निराश जरूर करेगा।