दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है गाजियाबाद, देशों में बांग्लादेश टॉप पर
नई दिल्ली। दुनिया के सामने प्रदूषण सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है। इसी तरह की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसे दुनिया भार के प्रदूषित शहरों और देशों के लिए तैयार की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020 में बांग्लादेश दुनियाभर में सबसे प्रदूषित देश था। इसके बाद पाकिस्तान, भारत और मंगोलिया थे। वहीं, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में यूपी के गाजियाबाद का नाम शामिल है।ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार झिंजियांग प्रांत में चीनी शहर होटन को सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद सूची में दूसरे स्थान पर है। होटन में प्रदूषण के लिए रेगिस्तान को जिम्मेदार बताया गया है क्योंकि यह तकलीमाकन रेगिस्तान के नजदीक में बसा हुआ है। ।बांग्लादेश का मानिकगंज दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 80.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के पीएम 2.5 के साथ तीसरे स्थान पर है। मानिकगंज को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में सबसे तेजी से विकासशील देशों में से एक के रूप में, इसका औद्योगिक क्षेत्र प्रति वर्ष 13 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, 165 मिलियन लोगों के इस देश में वायु प्रदूषण के लिए वाहन और औद्योगिक उत्सर्जन का बड़ा योगदान है।