महामंत्री विजय सारस्वत ने कांग्रेस प्रत्याशियों से चुनाव प्रचार की जानकारी ली
देहरादून, । प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर नगर निगम देहरादून में अंतिम चरण में चल रहे चुनाव प्रचार की जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, तथा पार्षद प्रत्याशियों से दूरभाष पर वार्ता कर उनके क्षेत्र में चल रहे चुनाव प्रचार की जानकारी लेकर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री धामी जिस प्रकार अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए साम्प्रदायिकता, जातिवाद एवं झूठ का सहारा ले रहे हैं तथा हिन्दू-मुस्लिम का राग अलाप रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पिछले नगर निगम बोर्ड ने विकास के नाम पर देहरादून की सडकों को बदहाल करने तथा गरीबों को बेघर करने का काम किया। बुनियादी सुविधाओं के नाम पर जनता की गाडी कमाई से दिये गये टैक्स के पैसे की बंदरबां की गई। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की राज्य सरकार और नगर निगम बोर्ड ने विकास के काम किये होते तो उन्हें जाति और धर्म के हथकंडों का सहारा नही लेना पड़ता। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का संगठन पूरी तरह से समाप्त हो गया है तथा वे साम्प्रदायिकता और कांग्रेस के भगोड़े नेताओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहता हैं। बैठक में प्रदेश कन्ट्रोल रूम इंचार्ज अवधेश पंत, को इंचार्ज गोपाल गडिया, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, अमरजीत सिंह, गिरिराज किशोर हिंन्दवान, डॉ. प्रेम बहुखंडी, महंत विनय सारस्वत, सुनील जायसवाल, आदि अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।