स्थायी राजधानी हो गैरसेण-महेश जोशी
देहरादून। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने सरकार द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की विधिवत घोषणा को नाकाफी बताया और इसे कोरोना महामारी में सरकार की नाकामी से ध्यान भटकाने की एक मात्र कोशिश बताया ।उंन्होने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण की मूलभावना व राजधानी गैरसैंण की परिकल्पना के अनुरूप ही स्थायी राजधानी गैरसैंण की घोषणा होनी चाहिये ।उंन्होने कहा कि जब तक स्थायी राजधानी न बन जाये तब तक दूसरी राजधानी की परिकल्पना नही की जा सकती ।ग्रीष्मकालीन राजधानी का शिगूफा देकर यहाँ का आम जन मानस खुद को ठगा महसूस कर रहा है । उंन्होने कहा कि कांग्रेस ने भराड़ीसैंण में विधानसभा का मूलभूत ढांचा तैयार कर दिया गया है । उंन्होने कहा कि डबल इंजन की पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार अब स्थायी राजधानी गैरसैंण जो भाजपा के घोषणा पत्र में भी था लेकिन भाजपा की नीति व नीयत में फर्क है ।उंन्होने कहा कि कांग्रेस 2022 में सत्ता में आने के उपरांत स्थायी राजधानी गैरसैंण बनायेगी ।