देहरादून में गरजी जेसीबी, अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण ध्वस्त
देहरादून, । प्रदेश की राजधानी देहरादून में चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। अतिक्रमण हटाने को लेकर कई इलाकों में जेसीबी गरजी। उधर हाथीबड़कला न्यूकैंट रोड स्थित कालीदास रोड पर सूचना महानिदेशक पंकज पांडेय और भाजपा विधायक गणेश जोशी की कोठी भी अतिक्रमण की जद में आ गयी थी। चिह्नीकरण को गई टीम ने दोनों कोठी पर लाल निशान लगा दिए थे। जिसके बाद मसूरी विधायक जोशी ने अपने चिह्नित अतिक्रमण को स्वयं हटा दिया है। सोमवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर राजधानी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई में अफसरों से लेकर नेताओं की कोठी भी जद में आ रही हैं। कैंट क्षेत्र की कालीदास रोड पर वरिष्ठ आइएएस पंकज पांडेय की कोठी है। कोठी की बाउंड्रीवाल और गेट भी अतिक्रमण की जद में है। यहां टीम ने लाल निशान लगाए, मगर लाल निशान को कई जगह मिटा दिए गए। आरोप है कि शासन के उच्चाधिकारियों के फरमान पर इस कोठी से लाल निशान मिटाए गए। हाईकोर्ट के आदेश पर आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधियों के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई जारी है। एमडीडीए की टीम ने हरिद्वार रोड स्थित हरिराम कोहली मेमोरियल नर्सिंग होम को नोटिस जारी कर दिया। नर्सिंग होम के संचालक डा. हरीश कोहली को जारी किए गए नोटिस में एमडीडीए ने आवासीय भवन को व्यवसायिक उपयोग करने और दो मंजिला भवन में भूतल पर नर्सिंग होम चलाने की बात कही गई है। इस मामले में एमडीडीए ने धारा 26 का अपराध बताते हुए 10 जुलाई दोपहर तीन बजे तक स्वयं अथवा प्राधिकृत अभिकर्ता को उपस्थित होकर कारण बताने का समय दिया है। ऐसा न करने पर उपरोक्त निर्माण ध्वस्त कर दिए जाएंगे।