बायोमैट्रिक से नहीं लगार्इ हाजरी तो कटेगी आपकी सैलरी
टिहरी : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों को अल्टीमेटम दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षकों को अनिवार्य रुप से बायोमैट्रिक से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अगर किसी भी शिक्षक ने बायोमैट्रिक से उपस्थिति दर्ज नहीं कराई तो उसका एक दिन का वेतन काट दिया जाएगा।
उच्चशिक्षा मंत्री धन सिंह रावत नई टिहरी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में कहीं पर भी इसका विरोध नहीं होना चाहिए।
उन्होंने साफ करते हुए कहा कि अब सभी सरकारी और डीम्ड विश्वविद्यालयों के कालेजों में बायोमैट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों से लेकर प्राचार्य और सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रुप से इस निर्देश का पालन करना होगा। अगर कोई बायोमैट्रिक से उपस्थिति दर्ज नहीं करता है तो उसका एक दिन का वेतन काट दिया जाएगा।