गाजीपुर में नवंबर से रोजाना कम होगा 2500 मीट्रिक टन कूड़ा, मिलेगी राहत
नई दिल्ली । गाजीपुर लैंडफिल साइट से रोजाना 2500 मीट्रिक टन कूड़ा कम किया जाएगा। यह कार्य नवंबर से शुरू हो जाएगा। इससे गाजीपुर लैंडफिल साइट से कचरे का बोझ कम होता जाएगा। इसके बाद वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निस्तारण किया जाएगा, जिससे कूड़े का पहाड़ बन ही नहीं पाएगा। यह जानकारी महापौर नीमा भगत ने निगम मुख्यालय में दी।
उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट से कचरे को हटा कर उसका भराव में इस्तेमाल करने के लिए टेंडर निकाल दिया है। टेंडर की प्रक्रिया अगले माह तक पूरी हो जाएगी और यहां नवंबर से कार्य शुरू हो जाएगा।
लैंडफिल साइट पर उन्हें जिस भी क्षेत्र में जगह की जरूरत होगी, उन्हें दे दी जाएगी। महापौर ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होते ही पूर्वी दिल्ली वासियों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। विशेषकर इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को। यहां रहने वाले लोगों को वर्षों से लैंडफिल साइट से होने वाली समस्या से निजात मिलेगी।