‘महाभारत’ में युधिष्ठिर बनकर मशहूर हुए गजेंद्र चौहान, अब ‘राक्षस’ बनने को तैयार

नई दिल्ली: ‘भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान’ (एफटीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष और अभिनेता गजेंद्र चौहान जल्द ही टीवी पर राक्षस की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बी.आर. चोपड़ा के एतिहासिक कार्यक्रम ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर की भूमिका से लोकप्रिय हुए गजेंद्र चौहान सोनी चैनल के धारावाहिक ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में दंभासुर का किरदार निभाएंगे.

गजेंद्र ने कहा, “मैं दैत्यों के राजा दंभासुर का किरदार निभा रहा हूं जो कैलाश पर स्थित भगवान शिव के आवास पर कब्जा करना चाहता है. इससे पहले में मैं 100 से भी ज्यादा पौराणिक धारावाहिकों में काम कर चुका हूं, लेकिन पहली बार मैं असुर का किरदार निभा रहा हूं.”

उनके मुताबिक, “यह एक शक्तिशाली किरदार है, जो भगवान शिव को चुनौती देता है. मुझे विश्वास है कि ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में मेरा दंभासुर का नकारात्मक किरदार दर्शकों को पसंद आएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *