आज से फिर खुलेंगी उत्तराखंड में शराब की दुकानें
देहरादून। आज से प्रदेश भर में शराब की दुकानें खुलेंगी। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद शराब कारोबारियों ने ये फैसला लिया। सोमवार को रुद्रपुर में शराब ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ज्ञापन दिया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने मांगो की जानकारी होने और मंगलवार को शासन स्तर से वार्ता का आश्वासन दिया। इसके बाद ठेकेदारों ने सोमवार रात सहमती से दुकानें खोलने का फैसला लिया।