उत्तराखंड में रक्षा बंधन पर बहनों को मुफ्त सफर की सौगात
देहरादून : प्रदेश सरकार ने रक्षा बंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सौगात दी है। भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें सात अगस्त को राज्य परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त सफर करेंगी। हालांकि, यह सुविधा प्रदेश के भीतर ही मिल सकेगी।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर रोडवेज प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार संत ने बुधवार देर शाम इसके आदेश जारी कर दिए। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि हर बार रक्षा बंधन पर बहनों के मुफ्त सफर का किराया सरकार ही वहन करती है।
उन्होंने बताया यदि कोई महिला उत्तराखंड की सीमा में बस में चढ़ती है व उत्तर प्रदेश की सीमा में उतरती है तो उसे उत्तर प्रदेश की सीमा का ही किराया देना होगा। लेकिन, यदि उत्तराखंड की सीमा से सफर शुरू कर उत्तराखंड में ही सफर पूरा करने पर कोई किराया नहीं लिया जाएगा, भले ही बस रास्ते में उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरे।