बीमा पॉलिसी पर लॉटरी दिया झांसा, बुजुर्ग महिला ठग लिए साढ़े नौ लाख रुपये
नई दिल्ली । मौर्या एंक्लेव में बीमा पॉलिसी पर लॉटरी निकलने के नाम पर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से साढ़े नौ लाख रुपये ठग लिए गए। मामले मे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पहले महिला को झांसे में लेकर लाखों रुपये निकलवा लिए और जब पीड़िता ने और ज्यादा रकम देने से इन्कार किया तो आयकर विभाग व बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण की छापेमारी की धमकी देने लगे। इसके बाद बुजुर्ग ने सारी बातें अपनी बेटी को बताईं, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
साढ़े 29 लाख की लॉटरी निकली है
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त असलम खान के मुताबिक, पीड़ित की बेटी की शिकायत पर जांच की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके मोबाइल पर एक शख्स ने फोन कर कहा कि उनकी बीमा पॉलिसी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से साढ़े 29 लाख की लॉटरी निकली है। इस रकम को पाने के लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा और शुल्क के रूप में कुछ रकम जमा करानी होगी।
छापेमारी की धमकी
पीड़िता ने बताया कि उस शख्स ने कई बार कॉल किया तो वह उसके झांसे में आ गईं और धीरे-धीरे उसके बताए गए बैंक खाता नंबरों पर साढ़े नौ लाख रुपये जमा करा दिए। आरोपी ने और रकम की मांग की। उन्होंने देने से मना किया, तो छापेमारी की धमकी देने लगा।
नोएडा में खोल रखा था कॉल सेंटर
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर, बैंक खाते आदि व टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मिले सुराग के आधार पर दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर छापेमारी कर राहुल दीक्षित, बंटी कुमार व ललित को दबोच लिया। राहुल गिरोह का सरगना और मास्टरमाइंड निकला। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वे 15 साल से अधिक पुराने मोबाइल नंबरों पर कॉल कर बुजुर्गों को फंसाते थे और उन्हें ठगने के बाद सिम कार्ड को नष्ट कर देते थे। इसके लिए उन्होंने नोएडा में कॉल सेंटर भी खोल रखा था।