दून इंस्टीट्यूट कॉलेज के डायरेक्टर के साथ प्लॉट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
देहरादून, । दून इंस्टीट्यूट कॉलेज के डायरेक्टर के साथ उसके कई वर्षों से संपर्क में रहे दोस्तों ने प्लॉट के नाम पर ही बड़ा धोखा कर दिया। उन्हें राजपुर रोड इलाके में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर दोस्तों ने फर्जी दस्तावेजों के साथ एक जमीन दिखाकर 24 लाख रुपए ठग लिए। इस ठगी में शामिल एक युवक देहरादून के ही सहसपुर, दूसरा दिल्ली और तीसरा जयपुर का रहने वाला है। कॉलेज डायरेक्टर ने जब जमीन के दस्तावेजों और फिजिकल लोकेशन की जांच कराई तो दस्तावेज नकली और जमीन किसी और के नाम पर निकली। पांच वर्षों से खास दोस्त बनकर साथ रहने वाले दोस्तों ने ही उनसे 24 लाख रुपए ठग लिए। जमीन फर्जी निकलने पर डायरेक्टर ने रकम वापस मांगी तो दोस्तों ने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिए हैं। जिसके बाद अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया मामले में पीड़ित दून इंस्टीट्यूट कॉलेज के डायरेक्टर नीरज की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पीड़ित के तीन दोस्तों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।