कानपुर शरणालय में मौत के मामले में डीपीओ सहित चार निलंबित
लखनऊ । महिला कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने राजकीय महिला शरणालय कानपुर में हुई युवती सरोज विश्वकर्मा की मृत्यु के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में जिला परिवीक्षा अधिकारी (डीपीओ) सहित चार कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को विशेष सचिव एवं निदेशक महिला कल्याण राम केवल ने कानपुर पहुंचकर इस मामले जांच की। उनकी प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर मंत्री ने जिला परिवीक्षा अधिकारी नीलम वर्मा, सहायक अधीक्षक इंचार्ज शिव मनोख, क्राफ्ट प्रशिक्षिका मीना कुमारी व नर्स बीनू श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी कानपुर नगर श्रुति शुक्ला को इस मामले में कड़ी चेतावनी भी दी है।
दरअसल, सरोज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। इस कारण उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। मंत्री ने पुलिस के साथ ही विभागीय जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। मंत्री ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर से फोन पर इस बात कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।