केदारनाथ यात्रा पर आए चार और तीर्थयात्रियों की मौत
रूद्रप्रयाग, । केदारनाथ यात्रा पर आए चार और तीर्थयात्रियों की मंगलवार को मौत हो गई। धाम की यात्रा पर आए अब तक 82 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को केदारनाथ यात्रा पर आए लालमन यादव (62) निवासी गौरिया रायपुरा चित्रकूट यूपी की सोनप्रयाग में अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें मृत अवस्था में सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।। जबकि प्रशांत बन्सी जालुकर (62) निवासी महाराष्ट्र की भीमबली में तबियत बिगड़ गई। इन्हें भी मृत अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी सत्यनारायण शर्मा (70) फाटा में अचानक स्वास्थ्य खराब होने से मौत हो गई।उधर, केदारनाथ के दर्शन कर वापस लाट रहीं तुलाची देवी (67) निवासी चुरू राजस्थान घोड़ा पड़ाव के निकट वह बेहोश हो गई। इन्हें मृत अवस्था में बेस कैंप केदारनाथ पहुंचाया गया। कपाट खुलने से अब तक यात्रा पर आए 82 यात्रियों की मौत हो चुकी है। चिंता की बात है कि बदरीनाथ, यमुनोत्री सहित अन्य धामों में भी स्वास्थ्य कारणों से श्रद्धालुओं की मौत हो रही है। चारधाम यात्रा-2022 शुरू होने के साथ ही देश के कोने-कोने से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन करने को तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। चिंता की बात है कि पिछले एक महीने में अभी तक 199 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। केदारनाथ में 82, बदरीनाथ में 37, यमुनोत्री में 66 और गंगोत्री धामी में 14 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है।
तीर्थ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से तीर्थ यात्रियों की मौत हो रही है। यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों को पूरी तरह से स्वस्थ होने पर यात्रा जाने की सलाह दी गई है।