उत्तराखण्ड में सौ करोड़ से ज्यादा के चार निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
देहरादून । मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता और अनुज्ञापन अधिनियम-2012 के तहत राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक ली। इस दौरान 100.89 करोड़ रुपये के चार निवेश प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति दी गई। बैठक में मुख्य सचिव ने ये भी निर्देश दिए कि राज्य में बेहतर औद्योगिक निवेश का माहौल तैयार किया जाए। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में इस बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति ने कुल 100.89 करोड़ रुपये के चार निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। इन निवेश प्रस्तावों सेलाकुई(देहरादून) में फॉर्मास्यूटिकल और बॉटनिकल प्रोडक्ट निर्माण से सबंधित एचएफए फॉर्मयुलेशन प्राइवेट लिमिटेड(25 करोड़ रुपये), काठगोदाम (नैनीताल) में शारदा हॉस्पिटेलिटी एलएलपी (17.44 करोड़), खैराड़ पट्टी लालूर (टिहरी गढ़वाल) में किमाया हिमालय बेवरेज एलएलपी(46 करोड़ रुपये) के और सौर विद्युत उत्पादन से जुड़ी रायसन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड सतपुली (पौड़ी)(12.45 करोड़ रुपये) शामिल हैं। बैठक में मुख्य सचिव ने पार्टिकल और फाइबर बोर्ड बनाने वाली कंपनी ऊषा एल्युमीनियम प्रा. लि. द्वारा काशीपुर (ऊधमसिंहनगर) में प्रस्तावित निवेश प्लांट को लेकर निर्देश दिए कि अगर इन निवेश प्रस्तावों के लिए सड़क की वांछित चैड़ाई के अनुरूप भूमि उपलब्ध हो जाती है तो इसको सैद्धांतिक सहमति पर विचार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने इस निवेश प्रस्ताव को अगली बैठक में भूमि के प्रविधान को पूरा करवाते हुए चर्चा के लिए रखने के निर्देश दिए।