ऋषिकेश में अवैध हथियारों के साथ चार युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश : कोतवाली पुलिस ने आइडीपीएल क्षेत्र के खंडरनुमा भवनों में रह रहे चार लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, छह जिंदा कारतूस व एक पिस्टल की मैगजीन बरामद की है।
गंगानगर में सोमवार की रात व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ाते हुए संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू की। आइडीपीएल क्षेत्र के खंडहरनुमा भवनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
एएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कल्पेश पुत्र स्व. दयानंद निवासी ग्राम गंगाना थाना बरौदा सोनीपत हरियाणा, मनीष उर्फ मीसा पुत्र स्व. वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सादीपुर जुलाना जनपद जींद (हरियाणा), नीरज पुत्र जयवीर ङ्क्षसह निवासी ग्राम बुढ़ाखेड़ा लादड थाना जुलाना जनपद जींद (हरियाणा) व कलम सिंह रावत पुत्र स्व. शिव ङ्क्षसह रावत निवासी ग्राम कैच कमान पट्टी जुवा जनपद टिहरी गढ़वाल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जनपदों में हत्या व लूट जैसे संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।
News Source: jagran.com