पुण्यतिथि पर याद किए गये पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी
देहरादून, । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज भी ऐसा लगता है कि अटल हमारे बीच में हैं। उनका राजनीतिक जीवन दर्शन, हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जिस विचारधारा के साथ कार्य किया, उसका अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अटल के प्रति युवाओं का विशेष प्रेम था। कार्य करने की शैली एवं शालीनता के कारण भारतीय राजनीति में अटल का अलग स्थान रहा है। उत्तराखण्ड को अलग राज्य बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, उत्तराखण्ड राज्य गठन की मंजूरी भी अटल जी ने ही दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के उत्तराखण्ड भ्रमण की स्मृतियों को साझा किया। इस अवसर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, अनिल गोयल आदि उपस्थित थे।