पूर्व सीएम हरीश रावत की यात्रा ढकोसला यात्राः कैंथोला
देहरादून, । भाजपा प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता हरीश रावत की यात्रा ढकोसला यात्रा है, कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत को ना कभी सेना से कोई संवेदना रही है न ही सैनिकों की शहादत से, वह अपने दल के नेताओं द्वारा सेना के विरुद्ध की गई टिप्पणियों को कैसे भूल जाते हैं जब उनका एक नेता आर्मी के जरनल को गली का गुंडा कह देता है, और दूसरे नेता पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सिद्द्धू पाकिस्तान के सेना के जरनल को ष्प्रा कह देता है जिसके हाथ हमारे सेना की शहीद जवानों के खून से रँगे हों तब हरीश रावत क्यों मोनी बाबा बन जाते हैं, जबकि उत्तराखंड सैन्य भूमि है और रावत उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं।तब ना वो कुछ बोलते है ना ही कोई क्षमा यात्रा निकालते है, कैंथोला ने कहा कि रावत द्वारा अगर उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा सैनिकों व सेना पर की गई टिप्पणी व अमर्यादित बोलों के लिये पश्चाताप में अगर पश्चताप यात्रा निकाली जाती तो उनका यह कदम सराहनीय होता लेकिन जिस पार्टी ने एक बार नही बार बार सेना की कार्यवाहियों पर सवाल उठाए हो, सैनिकों को अपमानित करने की पराकाष्ठा को भी लांघ दिया हो, वह आज इस प्रकार की यात्रा निकाले तो यह एक ढकोसला मात्र है, यह यात्रा उनके व उनकी पार्टी के दोहरे चरित्र को दर्शाती है, कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता सारी हकीकत को जानती है व समझती है कि कौन सा दल सैनिकों का सम्मान करता है, और कौन ढकोसला।