पूर्व सीएम हरीश रावत ने किये सवाल खड़े आप भी जानिए
देहरादून । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में कोरोना को लेकर सरकार पर नाकाम रहने के आरोप लगाए। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मामले में उन्होंने अन्य मंत्रियों को लो रिस्क श्रेणी में रखने को लेकर भी सवाल उठाए।सोशल मीडिया पर जारी संदेश में हरीश रावत ने कहा कि कोरोना के इस दौर में सभी को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए। कोरोना संक्रमित व उसके संपर्क में आने वालों को सावधानी बरतते हुए गाइडलान का पालन करना चाहिए।यदि ऐसा नहीं किया जा रहा है, तो ये गंभीर चूक है। उन्होंने कहा कि सरकार में अहम पदों पर बैठे महत्वपूर्ण लोगों ने भी कई बार ऐसी चूक की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ये तर्क समझ नहीं आ रहा है कि मंत्री लो रिस्क कैटेगरी में आते हैं।जबकि एक सामान्य व्यक्ति जो सिर्फ दो-चार लोगों को ही संक्रमित कर सकता है, उसे हाई रिस्क श्रेणी में रखा जाता है। जो व्यक्ति मंत्री के रूप में सैकड़ों लोगों को संक्रमित कर सकता है, उसे लो रिस्क में रखा जा रहा है।उन्होंने इसे एक नई खोज बताया। इस बीच कोरोना से निपटने के लिए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को सुझाव भेजे हैं।