केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की हत्या
अमेठी (उप्र)। अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले, बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। हत्या के पीछे सियासी साजिश होने की पुलिस ने आशंका जताई है। इसी बीच स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंची और स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व ग्राम प्रधान को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनकी अर्थी हो कंथा दिया। अमेठी में श्रद्धांजलि देते वक्त स्मृति ईरानी बेहद ही भावुक नदर आई।अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने रविवार को बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच जारी है। इस बीच लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा, हमें पुरानी रंजिश का पता चला है। हम यह भी पता कर रहे हैं कि कहीं कोई राजनीतिक दुश्मनी तो नहीं थी। उप्र पुलिस की टीमें सघन जांच कर रही हैं। अब तक हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है। हमें इलेक्ट्राॉनिक सर्विलांस से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी मिले हैं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि अगले 12 घंटे में हम हत्या की वजह का पता कर लेंगे। सभी संभावित पहलुओं को देखा जा रहा है।