स्वाति ध्यानी को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीन दयाल अस्पताल पहुँच मोमबत्ती जला कर कांग्रेस नेताओं के साथ दी श्रधांजलि
देहरादून। आज स्वाति ध्यानी को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीन दयाल अस्पताल पहुँच मोमबत्ती जला कर कांग्रेस नेताओं के साथ दी श्रधांजलि और प्रदेश की स्वस्थ सेवाओं की बदतर हालात गंभीर चिंता प्रकट करते हुवे कहा की 108 सेवा को भी लचर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते मौत की गर्त में समाने वाली स्वाति ध्यानी को इंसाफ दिलाने के लिए जहां पौड़ी गढ़वाल में ई जनांदोलन शुरु हो गया है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उत्तराखंड की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आज अस्पताल के सामने मोमबत्ती जलाई । पूर्व सीएम हरीश रावत ने समर्थकों के साथ आज देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि दी । साथ ही बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सिस्टम पर भी तंज कसा।उन्होंने कहा कि सरकार व सिस्टम की लापरवाही ने एसी कई महिलाओं की जान ली है गौरतलब है कि ग्राम वयेला तल्ला रिखणीखाल(पौड़ी) निवासी स्वाति ध्यानी पत्नी राजेंद्र ध्यानी को प्रसव पीड़ा होने पर 28 जून रात 12 बजे के आस- पास रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने बताया कि अभी हल्का दर्द है,,,ऐसे में पूरी रात बीत गई । अगले दिन दोपहर एक बजे के लगभग स्वाति ध्यानी को डिलीवरी के लिए लेबर रूम में ले जाया गया जहां तीन बजे के लगभग डिलीवरी हुई स्वाति ध्यानी ने मृत बच्चे को जन्म दिया।हालांकि अस्पताल के डॉक्टर स्वाति की कंडीशन को नॉर्मल बताते रहे। इसी बीच पांच बजे के आसपास डाक्टरों ने स्वाति को हायर सेंटर रैफर कर दिया। कोटद्वार अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्त्राव होने पर प्रसूता भी मर चुकी है। स्वाति के परिजनों का आरोप है कि पीएचसी रिखणीखाल में उसे न तो अच्छा इलाज मिला और न समय पर रेफर किया गया। पर्वतीय जिलों में लचरस्वास्थ्य सुविधाओं और रक्त की कमा का ये कोई पहला मामला नहीं है। यहां ये स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का एक नमूना भर है। ऐसे में आज पूर्व सीएम हरदा उत्तराखंड की इस बेटी को श्रद्धांजलि जरूर दे रहे हैं लेकिन ये भी सच है कि इसी प्रदेश पर उन्होंने भी सत्ता का सुख भोगा …..सरकार किसी की भी रही हो लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली इस पहाड़ी प्रदेश की सबसे बडी बदकिस्मती रही है ..।सरकार चला नही पा राही है उनके साथ सुशील राठी पूर्व राज्य मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी, सुरेंद्र अग्रवाल जी पूर्व मीडिया प्रभारी पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस रायपुर प्रभुलाल बहुगुणा ,महावीर रावत ,आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा जसवीर रावत ओमप्रकाश सती संजय वरगली। कमलेश रमन ,मनीष नागपाल गुल मोहम्मद ,अभिषेक भंडारी अनुराधा तिवारी ,मोहन काला ,महेश जोशी ,असलम भाई राजकुमार सुलेमान अनूप शांति रावत आदि उपस्थित थे