पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने केंद्र और राज्य सरकार पर बोला तीखा हमला
देहरादून,। स्थानीय प्रत्याशियों के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रत्याशी के रूप में प्रचारित करने को कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया। सोमवार को राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि, भाजपा हर सीट पर पीएम मोदी को प्रत्याशी के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है। कहा जा रहा है कि प्रत्याशी नहीं मोदी जी को देखिए। यह गलत है। सांसद हमारे जनप्रतिनिधि हैं। यह उनका अपमान है। यह डेमोक्रेसी की हत्या है। मैं भी चौकीदार अभियान पर कटाक्ष करते उन्होंने कहा कि इस वक्त कई भ्रष्टाचारी भी खुद को चौकीदार बता रहे हैं। भाजपा ने वर्ष 2014 के चुनाव में जो जो वादे किये थे वो सब झूठे निकले हैं। हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया था और हर साल नौकरियां खत्म होती जा रहीं हैं। उद्योगपतियों का करोड़ां रूपये का कर्ज माफ करने में सरकार पल भर की देर नहीं लगाती और किसानों के बारे में सोचने का वक्त तक तक नहीं है। पत्रकार वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, दीप वोरा, लाखीराम बिजल्वाण, गोर्खा मोर्चा के अनिल बस्नेत आदि भी मौजूद रहे।