लॉकडाउन का सबक भूले, बेख्याली पड़ रही भारी

देहरादून । दून के निवासियों ने कोरोना को खुद से दूर रखने के लिए जो सजगता लॉकडाउन में दिखाई थी, वह अनलॉक के हर चरण में गायब होती जा रही है। जिसका नतीजा सामने है, कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के प्रति दूनवासियों की बेख्याली का ताजा नमूना रविवार को मालदेवता क्षेत्र में नजर आया। यहां सैर-सपाटा करने वालों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि सारी एहतियात तार-तार हो गई। बड़ी संख्या में व्यक्तियों ने न तो मास्क पहने थे, न ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा था। यह भी एक बड़ा कारण है कि लॉकडाउन के दौरान जहां औसतन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का एक से भी कम मामला सामने आ रहा था, वहीं अब अनलॉक-4.0 में रोजाना औसतन 215 मामले सामने आने लगे हैं।बढ़ता संक्रमण यह बता रहा है कि लोग कोरोना को दूर रखने का सबक भूलते जा रहे हैं। यह स्थिति कब किसकी जान पर भारी पड़ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, प्रशासन व पुलिस अपनी तरफ से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। आए दिन कार्रवाई भी की जा रही है, मगर इससे बात बनने वाली नहीं। जब तक लोग अपनी, अपने परिवार व समाज की सुरक्षा के प्रति संजीदा नहीं होंगे, तब तक हालात सुधरने वाले नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *