वन विभाग देगा कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए लकड़ी
देहरादून,। कोरोना संक्रमण को लेकर खराब हो रहे हालातों के बीच मृत्यु दर में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मौत के बढ़ रहे मामलों के चलते श्मशान घाट पर भी तमाम व्यवस्थाओं में कमी देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने घोषणा की है कि किसी भी कोविड-19 से मरने वाले शख्स के दाह संस्कार में कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी। इसके मद्देनजर वन निगम की तरफ से कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु पर दाह संस्कार के लिए लकड़ी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। वन मंत्री हरक सिंह रावत 2 जिलों के प्रभारी हैं। इन दिनों हरक सिंह लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। हालांकि तमाम जिलों से मिल रहे फीडबैक के आधार पर मंत्री हरक सिंह निर्णय ले रहे हैं। इन्हीं फीडबैक के मद्देनजर हरक सिंह रावत ने कोविड-19 से मरने वाले मरीजों के लिए वन निगम को निर्देश दिए हैं। खाखास तौर पर राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में मरीजों की हो रही मौत के चलते श्मशान घाट पर भी लकड़ियों की कमी दिखाई देने लगी है। ऐसी तमाम जानकारी पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कोविड-19 से होने वाली मौत पर शवों के दाह संस्कार के लिए लकड़ी वन निगम की तरफ से निःशुल्क देने का फैसला लिया है।