विदेशी प्रतिनिधियों ने जम्मू कश्मीर चुनाव को सराहा
राजेश डंडरियाल:इंडिया वार्ता – ब्यूरो प्रमुख ,दिल्ली एनसीआर
16 देश के 20 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को ,जम्मू कश्मीर के चुनाव को काफी नजदीक से देखा। कश्मीर घाटी में आतंकी हिंसा व पथराव की जगह मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें ,चुनाव में उत्साहित महिलाएं और कश्मीरी युवाओं को देखकर वाकई में ऐसा लगा की जम्मू कश्मीर में बहुत बड़ा बदलाव आ चुका है ।बुधवार को दूसरे चरण का चुनाव निष्पक्ष स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से संपन्न इस चुनाव प्रक्रिया को देखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विदेशी प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था ।धारा 370 को लेकर पाकिस्तान में जो दुष्प्रचार किया था उसकी भी वास्तविकता को प्रतिनिधिमंडल ने काफी नजदीक से देखा ।विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने बड़गांव ,ओमपुरा में मतदान केंद्रों का दौरा किया। मतदान को पूरी तरह से निष्पक्ष और सुरक्षित वातावरण में देखकर प्रतिनिधिमंडल में लोकतंत्र के इस उत्सव की बहुत तारीफ की। मिशन के उपप्रमुख जार्गन के एंडश्युज ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष रहा।महिलाओं के लिए पिंक बूथ को देख कर तंजानिया के राजनीतिक बहुत प्रभावित दिखे।उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी से भी बातचीत की।वहीं दूसरी ओर, नेशनल कांफ्रेंस (ने .का) के उपाध्यक्ष अमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और विदेशी प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाना था।