एयरपोर्ट पर विदेशी महिला से 1.41 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद, गिरफ्तार
नई दिल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर डॉलर की खेप ले जाने की जुगत में लगी 56 वर्षीय विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है। किर्गिस्तान की रहने वाली बी. जखुरा ने हैंड बैगेज में 1.41,290 लाख अमेरिकी डॉलर छिपा रखा था। इसका मूल्य भारतीय रुपये में करीब 90 लाख रुपये है।
सीआइएसएफ के जवानों ने महिला को दबोच कस्टम विभाग के हवाले कर दिया। कस्टम विभाग ने डॉलर जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसे इतने अमेरिकी डॉलर कहां से मिले।
Delhi: The woman passenger along with the recovered foreign currency is being handed over to Customs officials. pic.twitter.com/FZEp0xgVkF
— ANI (@ANI) August 20, 2017
घटना 20 अप्रैल की सुबह की है। सीआइएसएफ अधिकारियों के अनुसार एक संदिग्ध महिला विमान यात्रा के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंची थी। शक होने पर जवानों ने टर्मिनल-3 पर उसके बैगेज की तलाशी ली तो उसमें 60 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद हुए।
इसी दौरान वहां तैनात जवानों को बैगेज एक्सरे मशीन पर एक लावारिस बैग पड़ा मिला। उसमे भी डॉलर के 13 बंडल मौजूद थे। पूछताछ में पता चला कि वह बैग भी उसी महिला का है। वह एयर मानस एयरलाइंस की फ्लाइट से किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाने के प्रयास में थी। कस्टम विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।