कोविड नियमावली का अनिवार्य तौर पर पालन करें : भाजपा विधायक गणेश जोशी
देहरादून, । प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री एवं मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से श्रीदेव सुमन नगर मण्डल के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्षदगणों से विकास कार्यो की प्रगति एवं इनमें आ रही समस्याओं पर वार्ता की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में सभी पदाधिकारी एवं पार्षदगण अपना ध्यान रखें और कोविड नियमावली का अनिवार्य तौर पर पालन करें। उन्होनें सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे हवन-पूजन एवं मंगलकामनाओं के कारण वह अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। उन्होंने पार्षदों को कहा कि समय कम है इसलिए हमें 20-20 खेलना है। काबीना मंत्री ने वार्डो में सड़कों, विद्युत, पेयजल, सीवर, सामुदायिक भवन आदि से सम्बन्धित आम नागरिकों की समस्याओं को जाना तथा उनका समाधान निकाला और जलसंस्थान, विद्युत एवं नगर निगम के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित कर सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने चिड़ोवाली में विधायक निधि से 10 लाख एवं आर्यनगर में 10 लाख दिये जाने की घोषणा भी की। मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल एवं सभी पार्षदों ने कैबिनेट मंत्री के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वर्चुअल बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, पार्षद संजय नौटियाल, योगेश, चुन्नीलाल, नन्दनी शर्मा, विमलेश ठाकुर, सुन्दर सिंह कोठाल आदि उपस्थित रहे।