महासू महाराज के जागड़े में लोक गायकों ने बांधा समा
विकासनगर, । महासू महाराज के जागड़े के शुभ अवसर पर मंदिर समिति सलगा चिबोऊ की ओर से आयोजन सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में जौनसारी व हिमाचली गढ़वाली लोक गायकों की धूम रही है। कार्यक्रम के मुख्य तिथि हरीश चंद सेमवाल सचिव उत्तराखंड शासन व वरिष्ठ अतिथि देव भूमि अस्पताल विकासनगर के चेयरमैन डीआर शर्मा को फूल मालों से स्वागत व मंदिर की फोटो देखकर सम्मानित किया गया।लोक गायक सिता राम शर्मा, प्रियंका पंवार, अतर शाह, सिताराम चौहान, अज्जू तोमर, खजान दत्त शर्मा, सन्नी दयाल, धर्मेंद्र पंरमार ने जौनसारी हिमाचली गढ़वाली गीतों की धूम से सभी को नचाया। लोक गायक सिताराम शर्मा ने श्लड़कियो को लगा मोबाइल का चस्का, लड़कों को लगा बाइको चस्का, बेटा मेरा भी रहना बस्काश् गीत गाकर सबको झूमाया।लोक गायिका प्रियंका पंवार ने महासू महाराज की वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। लोक गायक सन्नी दयाल ने श्में तेरा 15 गते फागुन झोझोडा शुणा ली गाया। लोक गायक अज्जू तोमर ने श्सावन भादो की आई बरसात, डाडे की कुरेडश् गाया। सिताराम चौहान ने श्कोद का कदुवा जुआयक को गाने की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष शांति तोमर, भीम दत्त शर्मा, मुन्ना सिंह, खुशीराम शर्मा, जितेंद्र सिंह, रोहित नेगी और तुलसी सिंह आदि मौजूद रहे।