‘बिग बिलियन डे’ सेल पर फ्लिपकार्ट ने की बिग बोनांजा की पेशकश
नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट (भारत) के सबसे बड़े ई-कॉमर्स बाजार स्थल ने घोषणा की है कि वह बिग बिलियन डे सेल (बीबीडी) के दौरान अपने विक्रेताओं को बिग बोनांजा की पेशकश करेगा. फ्लिपकार्ट का बीबीडी देश में त्योहारी सीजन के सेल इवेंट्स का अगुवा बन चुका है. इस साल बीबीडी सेल 20 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगी. इस साल बीबीडी सेल में विभिन्न श्रेणियों में अब तक की सर्वश्रेष्ठ कीमत पर सर्वाधिक संग्रह होगा. फ्लिपकार्ट सिर्फ विक्रेताओं के साथ ही नहीं बल्कि, उनके कर्मचारियों के साथ भी बीबीडी का जश्न मना रहा है. फ्लिपकार्ट ने ‘फ्लिपकार्ट फील्डर्स’ को पुरस्कृत करने का फैसला किया है, जो बीबीडी सेल के दौरान प्रत्येक सेलर के पीछे प्रमुख अभिप्रेरक बल होता है.
फ्लिपकार्ट फील्डर्स को आकर्षक पुरस्कार, जैसे कि सेडान एवं हैचबैक कारें, मोबाइल फोन, टेलीविजन, हॉलिडे पैकेज, गिफ्ट बास्केट आदि दिए जाएंगे. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अनिल गोटेटी ने कहा, “इस साल हमने बीबीडी सेल के दौरान अपने विक्रेताओं को दोगुना विकास हासिल करने का लक्ष्य तय किया है. हमारी सभी पहलें जैसे फ्लिपकार्ट केयरटच, स्मार्ट फुलफिलमेंट और एक्सप्रेस प्रोग्राम उनके कारोबार को बढ़ाने में मदद करेंगी. हम 2,500 से ज्यादा गोल्ड एवं सिल्वर सेलर्स के साथ बिग बिलियन डे सेल में प्रवेश कर रहे हैं. सभी इतिहास रचने के लिए तैयार हैं.”
फ्लिपकार्ट ने हाल ही में छह शहरों में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया था. इसका मकसद शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विक्रेताओं के साथ बातचीत करना था, ताकि उन्हें शिक्षित किया जा सके और बीबीडी सेल के दौरान अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म पर अधिक इंवेंटरी बनाने में उनकी मदद की जा सके.