लॉकडाउन के दो महीने बाद फ्लाइट हुई शुरू
देहरादून । दो महीने बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं शुरू हुई। पहले दिन जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पांच फ्लाइटें लैंड हुई। लेकिन अपेक्षा से कम यात्रियों ने ही हवाई सफर किया। सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना संक्रमण रोकने की तमाम सुविधाओं के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं शुरू हुई। सोमवार सुबह 7:15 बजे पर एयर इंडिया का विमान दिल्ली से देहरादून तीन सवारियां लेकर पहुंचा।उसके बाद यह विमान 7:45 पर तीन सवारियां लेकर पंतनगर के लिए उड़ा। दूसरा विमान एयर इंडिया का 10:20 मिनट पर पंतनगर से देहरादून तीन यात्री लेकर पहुंचा और फिर 10:50 पर दिल्ली के लिए उड़ा।तीसरा विमान इंडिगो का 10:45 बजे 36 यात्रियों को लेकर दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद चौथे विमान इंडिगो की फ्लाइट 1:50 पर दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची।पांचवां विमान एयर इंडिया का 6:45 पर दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट आया। यात्रियों के पहुंचने के दौरान एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण से बचने की पूरी व्यवस्था देखी गई।आने वाले यात्रियों का मेडिकल टेस्ट चिकित्सकीय टीम द्वारा किया गया। साथ ही यात्रियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम की बसों के माध्यम से देहरादून होटल क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया।