पिकनिक मनाने गए युवक नदी में फंसे, पुलिस ने किया रेस्क्यू
देहरादून : रक्षाबंधन की छुट्टी का लुत्फ उठाने के लिए टौंस नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए पांच छात्रों की जान पर बन आई। दोपहर में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और सभी छात्र नदी के बीच एक पत्थर पर फंस गए। राजपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर छात्रों को बाहर निकाला।
शहर के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय के पांच छात्र सोमवार को पिकनिक मनाने टौंस नदी के किनारे गुनियाल गांव पहुंच गए। दोपहर करीब ढाई बजे छात्र प्रकृति के नजारों का आनंद लेते हुए सेल्फी ले रहे थे तभी टौंस नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा। छात्रों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और चंद मिनट में ही जिस पत्थर पर वे बैठे थे वह नदी की तेज धारा से घिर गया।
बाहर निकलने का कोई उपाय न देख सभी के होश फाख्ता हो गए। छात्रों ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग वहां पहुंच गए। स्थानीय लोगों में से किसी ने यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष राजपुर हरिओम राज चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी छात्रों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
इन छात्रों की बचाई जिंदगी
-अक्षय पंवार पुत्र अजय सिंह निवासी बदरखाल पौड़ी
-युधिष्ठिर शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी थाना अंबा मुरेव ग्वालियर मध्य प्रदेश
-आदित्य पांडेय पुत्र हरीश पांडेय निवासी लामाचौड़ हल्द्वानी
-अंकित पंत पुत्र मनोज पंत निवासी पिथौरागढ़
-रक्षित जोशी पुत्र संजय जोशी निवासी खटीमा ऊधमसिंहनगर