डेंगू के उपचार को जिले में पांच अस्पताल तैयार: डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव
देहरादून । डेंगू के उपचार को जिले में पांच अस्पताल तैयार कर लिए गए हैं। वहीं विकासनगर क्षेत्र में अस्पताल तैयार किए जाने की तैयारी चल रही है। डेंगू की जांच के लिए तीन हजार एलाइजा जांच किट अभी स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद हैं। डीएम का कहना है कि अभी डेंगू का एक भी केस नहीं मिला है। केस मिलते ही अस्पतालों के डेंगू वार्ड खेल दिए जाएंगे।डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने डेंगू बचाव को लेकर जिले में हुई तैयारियों की शुक्रवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव को बीते दो सप्ताह से प्रत्येक शनिवार और बुधवार को बड़े स्तर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। डीएम खुद अब तक इसके तहत कई स्थानों का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जहां तक डेंगू उपचार की बात है तो इसके जिला अस्पताल कोरोनेशन, गांधी शताब्दी अस्पताल, उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर, उप जिला चिकित्यालय ऋषिकेश और सामुदायिक चिकित्सालय रायपुर में इंतजाम जुटा लिए गए हैं। यहां नोडल ऑफिसरों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जैसे ही डेंगू के केस मिलेंगे तो डेंगू वार्ड खोल दिए जाएंगे। वहीं डीएम ने बताया कि डेंगू गंभीर स्थिति में पहुंचने पर प्लेटलेट चाहिए होती है। इसके लिए ब्लड चाहिए होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भी ब्लड ग्रुप वार डोनरो का डाटा तैयार कर लिया गया। अगर कहीं प्लेटलेट की कमी होगी तो बिना देर किए डोनर बुला लिए जाएंगे। जिले में बीते वर्ष की तरह डेंगू के केस बढ़े तो इसके उपचार के लिए भी विशेष तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है। डीएम ने बताया कि केस ज्यादा बढ़ने पर जरूरत वाले इलाकों में हॉस्टलों को केयर सेंटर के रूप में तैयार किया जाएगा। वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तैनाती कर उपचार शुरू कराया जाएगा।