केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, श्रद्धालुओं ने जमकर उठाया लुत्फ
देहरादून। गुरुवार को सुबह से ही केदारनाथ धाम में मौसम खराब रहा। कुछ ही देर बाद आसमान में घने बादल छा गए और फुहारों के साथ बर्फबारी शुरू हुई। साथ ही हल्की बारिश भी हुई। जिससे केदारनाथ में मौसम ठंडा हो गया है। इधर केदारनाथ में रहने वाले लोगों को सीजन की पहली बर्फबारी का लुत्फ लेने का अवसर मिला।केदारनाथ धाम में गुरुवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। धाम के साथ ही वासुकीताल व दुग्ध गंगा की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हुई। जबकि पूर्वान्ह 11 बजे से केदारनाथ में भी बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी, जो लगभग तीन घंटे तक होती रही। शीतकाल की पहली बर्फबारी का धाम में मौजूद श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया।बर्फबारी से केदारपुरी समेत पड़ावों पर ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का पुनर्निर्माण कार्य कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि तीन घंटे तक रूक-रूककर हल्की व तेज बर्फबारी होती रही। लेकिन अभी बर्फ कहीं भी जम नहीं पाई।जबकि केदारपुरी के चारों तरफ ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फ जमी हुई है, जिससे शीतलहर चलने लगी और ठिठुरन बढ़ गई है।उन्होंने बताया कि केदारनाथ में अधिकतम तापमान 8 और न्यूनतम माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के ऊपरी क्षेत्रों में भी सीजन का पहला हिमपात हुआ है। खराब मौसम के कारण पड़ावों पर भी ठंड बढ़ गई है।