रुद्रपुर में बनेगा पहला हाईटेक पुस्तकालय
रुद्रपुर । शहर के छात्र हो या फिर बुजुर्ग, आध्यात्म से जुड़े संत हों या फिर परंपरा एवं पहाड़ी संस्कृति जानने के इच्छुक इन सभी को अब अपने मन की जिज्ञासा दूर करने के लिए एक स्थायी प्लेटफार्म मिलेगा। हजारों किताबों का संग्रह जिला मुख्यालय में बनने जा रहे पुस्तकालय में उपलब्ध होगा। यहां पाठकों के बैठने के लिए सुविधा और कंप्यूटर भी उपलब्ध होंगे, जहां किसी अतिरिक्त जानकारी के लिए कंप्यूटर का भी सहारा ले सकेंगे। ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। वर्ष 2019 में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा की थी। इसके बाद शिक्षा विभाग को इसे बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसके अलावा आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज में पुस्तकालय के भवन के लिए भूमि भी चिह्नित की गई है। इस भव्य पुस्तकालय को बनाने का उद्देश्य स्थानीय लोगों को संस्कृति से लेकर उनके अधिकार और विभिन्न महापुरुषों के बारे में भी जान सकें। विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। भवन का नक्शा पास कराने के बाद अब बस बजट का इंतजार है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बहुत जल्द बजट भी मिल जाएगा। इस भवन में पुस्तकालय से संबंधित सभी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी। जिससे कि लोगों में पढ़ने को लेकर रुचि बढ़ें।