अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित : मुख्य अग्निशमन  अधिकारी

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के निर्देशानुसार दून इन्टरनेशनल स्कूल रीवर साईड कैम्पस, पौंधा देहरादून में अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर संदीप कुमार राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून द्वारा आपात कालीन स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन एवं आपात सेवा यूनिट का रिस्पांस टाईम भी चैक किया। फायर सर्विस टीम ने फायर सर्विस के बडे वाहन के साथ शहर के व्यस्ततम् समय में फायर स्टेशन देहरादून से दून इन्टरनेशनल स्कूल रीवर साईड कैम्पस, पौंधा देहरादून तक की लगभग 16 किमी0 की दूरी को महज 27 मिनट में पूरा किया गया। इस अवसर पर श्री संदीप कुमार राणा द्वारा कैम्पस में उपस्थित छात्रों को अग्निशमन टीम एवं वाहन के पहुंचने तक अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपायों, आग से उत्पन्न खतरे से निपटने, अग्नि नियंत्रण और उसको बुझाने के तरीकों के सम्बन्ध में एक विस्तृत व्याख्यान दिया गया एवं छात्रों तथा स्टाफ को लाईव डेमोस्ट्रेशन/फायर ड्रिल के माध्यम से भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्थान के Head Head Administration Wg Cdr Sandeep Sharma मय स्टाफ व लगभग 400 विद्यार्थियों थे। फायर सर्विस टीम में लीड़िग फायर मैन प्रथोवन सिंह, फायर सर्विस चालक नरेन्द्र रावत, फायर सर्विस चालक जगमोहन सिंह, फायरमैन षिवलाल, फायरमैन रवि कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *