फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए रेफरी नियुक्त
नई दिल्ली: भारत में अक्टूबर में होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए शुक्रवार को रेफरियों की नियुक्ति कर दी गई. फीफा की रेफरी समिति ने शुक्रवार को रेफरियों की 21 तिकड़ियों (एक मुख्य रेफरी और दो लाइंसमैन) की नियुक्ति की पुष्टि कर दी. चुने गए रेफरी सभी 6 परिसंघों का नेतृत्व भी करेंगे. विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा के लिए यह जरूरी था कि वह इस प्रतियोगिता के लिए विश्व के सबसे अच्छे रेफरियों की नियुक्ति करे और इसका पूरा ध्यान रखा गया है.
7 समर्थक रेफरियों का भी चयन
इस प्रतियोगिता के जरिए फीफा रेफरियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा. इससे वह करियर में आगे विकास कर सकें. इसके अलावा, फीफा ने 7 समर्थक रेफरियों का चयन भी किया है, हालांकि, इस बार इसमें एक नया मोड़ भी आया है. इस बार प्रतियोगिता में महिला रेफरियों को शामिल किया गया है. फीफा की रेफरी समिति के प्रमुख मासिमो बॉसाका ने कहा, हमारा मानना है कि अब समय आ गया है कि महिला रेफरियों को भी फीफा के पुरुष टूर्नामेंटों में शामिल किया जाए. उन्होंने पिछले साल पुरुष रेफरियों के साथ मिलकर काम किया था और अब हम दोनों को प्रतियोगिता में साथ मिलकर काम करते देखना चाहते हैं.