फीफा ने की बड़ी कार्रवाई, ब्राजील फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पर लगाया प्रतिबंध
पेरिस: फीफा ने शुक्रवार को ब्राजील फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष मार्को पोलो डेल नेरो को नियमों के उल्लंघन के चलते 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, फीफा की एथिक्स कमेटी ने डेल नेरो को फुटबॉल संबंधी सभी गतिविधियों से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. समिति ने शुक्रवार को बयान में कहा, “उनके निलंबन की सीमा 45 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है. इस दौरान पोलो डेर नेरो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी तरह की फुटबॉल संबंधी गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनका निलंबन तुरंत प्रभाव से लागू होता है.”
76 साल के डेल नेरो पर 76 लाख डॉलर की रिश्वत लेने का आरोप है. इन आरोपों के चलते ही एथिक्स समिति ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
ब्राजील फुटबॉल महासंघ के मौजूदा उपाध्यक्ष एंटोनियो कार्लोस नूनेस नेरो का स्थान ले सकते हैं.