अल्मोड़ा में सूअर के साथ संघर्ष में मारी गई मादा तेंदुआ
अल्मोड़ा : दौलाघट के गुरुड़ा वन पंचायत क्षेत्र के जंगल में गुरुवार देर शाम मादा गुलदार (तेंदुआ) और जंगली सूअर का आमना सामना हो गया। इस संघर्ष में सूअर ने गुलदार को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जाता है कि गुलदार को देखते ही अचानक सूअर ने उस पर हमला बोल दिया था। दोनों के बीच लंबा संघर्ष चला। इसमें मादा गुलदार बुरी तरह लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची टीम को गुलदार मौके पर मिल तो गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें उसके शरीर पर कई गहरे जख्म मिले। जो सूअर के दांत के बताए जा रहे है। रेंजर मोहन राम ने बताया कि मादा गुलदार की उम्र करीब चार साल थी।