टेनिस : टॉप सीडेड राफेल नडाल यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, फेडरर भी जीते
न्यूयॉर्क: शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. पहले दौर में मुकाबले में नडाल ने सर्बिया के दुसान लाजोविक को मात दी. उधर, टूर्नामेंट में नडाल के लिए प्रमुख चुनौती साबित होने वाले स्विट्जरलैंड के 36 वर्षीय खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भी दूसरे दौर में स्थान बना लिया है. बारिश के कारण आर्थर एशे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल ने लाजोविक को 7-6 (8-6), 6-2, 6-2 से मात दी.
स्विट्जरलैंड के 36 वर्षीय खिलाड़ी फेडरर ने टियाफोए को पांच सेटों में 4-6, 6-2, 6-1, 1-6, 6-4 से मात दी. दूसरे दौर में नडाल का सामना जापान के तारो डेनियल या अमेरिका के टोमी पॉल में से किसी एक खिलाड़ी से होगा.
मैच के बाद अपने एक बयान में नडाल ने कहा, “शुरुआत में मैं कई बार अंकों पर नियंत्रण की कोशिश कर रहा था. पहले सेट में मुश्किल के बाद मैंने दूसरे और तीसरे सेट में आसानी से जीत हासिल की. पहला दौर कभी आसान नहीं होता, क्योंकि आप थोड़ी घबराहट महसूस करते हैं. हालांकि इसके बाद के सभी मैच शानदार होते हैं.
स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर के लिए मेरिका के किशोर खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफोए के खिलाफ पहले दौर का मुकाबला आसान नहीं था. उन्हें मैच जीतने के लिए पांच सेट खेलने पड़े. उल्लेखनीय है कि फेडरर इस साल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने साल की शुरुआत साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीतकर की. इसके बाद उन्होंने विंबलडन ओपन पर कब्जा जमाया. फेडरर अगर इस बार अमेरिका ओपन का खिताब जीत लेते हैं तो यह उनके करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा.