किसान यूनियन का मुख्यमंत्री आवास कूच, सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में रोका
देहरादून, । भारतीय किसान यूनियन (तोमर) द्वारा आज किसानों की समस्याओं को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर से मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेटिंग लगाकर ट्रांसपोर्ट नगर में ही रोक दिया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की हल्की फुल्की झड़पें भी हुई। वही सीओ सिटी शेखर सुयाल ने भी पुलिस बल के साथ किसानों को ट्रासपोर्ट नगर में ही रोक दिया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं के चलते संगठन द्वारा कई बार मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पे्रषित किये गये है। लेकिन सरकार द्वारा ज्ञापनों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया और वह रद्दी की टोकरी में डाल दिये गये। उन्होने कहा कि किसान महापचांयत द्वारा एक बार फिर अपनी मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री आवास कूच किया जा रहा था। जिन्हे पुलिस द्वारा बलपूर्वक ट्रांसपोर्ट नगर में रोक दिया गया है। उन्होने कहा कि किसान यूनियन की सरकार से मांग है कि जो हाल ही में तीन किसान विरोधी काले कानून पारित किये गये है उनका संगठन पुरजोर विरोध करता है और उनमें संशोधन की मांग करता है। कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान का पैसा कई वर्षो से नहीं मिला है उनका भुगतान तुरन्त किया जाये। गन्ने के सीजन में ट्राली व ट्रकों को नो एंट्री से अलग रखा जाये। किसानों का बिजली पानी निशुल्क किया जाये। किसानों को साठ वर्ष की आयु होने पर उन्हे पेंशन दी जाये। किसानों को मण्डी समिति व आढ़तियों के कमीशन से दूर रखा जाये। पराली जलाने पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाये सहित अन्य मांगों का सरकार समाधान करे। उन्होने कहा कि किसान उत्थान ही देश का उत्थान होगा। नहीं तो किसान आत्महत्या के लिए मजबूर होता रहेगा।