हार्दिक करेंगे किसानो की राजनीति
जबलपुर। गुजरात में आरक्षण की राजनीति करने वाले हार्दिक पटेल मध्य प्रदेश में किसानों की राजनीति करेंगे। किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि वे व्यवस्था परिवर्तन करना चाहते हैं और मध्यप्रदेश में किसानों को जागरूक करने के लिए दो चरणों में यात्रा निकालेंगे।हार्दिक पटेल ने कहा कि वे विरोध की राजनीति नहीं करते है, समाधान के लिए लड़ रहे है। किसान को अपनी मेहनत का फल नहीं मिल रहा और युवा बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि वे किसी पार्टी के विरोधी या समर्थन में नहीं है बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहते है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विदर्भ व मराठबाड़ा के बाद किसानो ने सबसे अधिक आत्महत्या कृषि क्षेत्र में कई पुरस्कार पाने वाले मध्यप्रदेश में की है। प्रदेश में किसानों को सही मुआवजा तथा फसल के सही दाम नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि वे भी किसान के बेटे हैं और सच की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदसौर में राहुल गांधी की आमसभा में शहीद किसानों के परिजनों को शासन व प्रशासन ने जाने नही दिया। मध्य प्रदेश पूरी तरफ से कृषि पर आधारित है और उन्होंने किसानों की समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री को तीन बार पत्र लिखे पर एक का भी जवाब नहीं आया।