गुस्साए किसानों ने धान को किया आग के हवाले, सरकार पर बोला हमला
रुद्रपुर : रुद्रपुर में राइस मिलर्स के बिना किसी सूचना के हड़ताल पर जाने से गुस्साए किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन पूरी तरह से फैल हो गया है। किसान सरकार के खिलाफ सड़कों पर है, ये सरकार की विफलता का प्रमाण है।
गल्ला मंडी में धरने के दौरान किसानों ने कहा कि किसानों ने तय कर लिया है कि वह मंडी में धान लेकर नहीं आएगा। राइस मिलर ने जिस तरह किसान को बर्बाद करने की ठानी है, उसी तरह अब किसानों ने भी इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने मन बन लिया है कि अब वह राइस मिलर को अवैध कटौती नही करने देंगे।
उनका कहना है कि वह अब राइस मिलर को धान नहीं खरीदने देगा। इसके लिए किसान चारों तरफ फैल गए हैं। अब राइस मिलर अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे। वहीं इस दौरान किसानों ने धान को आग लगाते हुए अपना विरोध व्यक्त किया।