फर्जी टीटीई बनकर कर रहा था वसूली, ऐसे आया गिरफ्त में
रामनगर(नैनीताल) : रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटीई बनकर उगाही कर रहा एक युवक कर्मचारियों के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के बाद आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।
सोमवार को प्रात: पौने छह बजे मुरादाबाद से रामनगर आ रही पैसेंजर टे्रन में एक युवक दूधियों के टिकट चेक करने लगा। युवक ने खुद को रेलवे का टीटीई बताया। उसने सफेद कमीज व काली पैंट पहनी थी। टीटीई बदला हुआ देखकर दूधियों को उसकी गतिविधि पर शक होने लगा। रामनगर ट्रेन पहुंचने पर दूधियों ने हेड टिकट चेकर जगदीश राणा से नए टीटीई के बारे में पूछताछ की।
हेड टिकट चेकर राणा ने कोई नया टीटीई नहीं आने की बात कही। इसके बाद कथित टीटीई की रेलवे स्टेशन में खोजबीन की तो वह ट्रेन में ही मिल गया। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना नाम परविंदर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी वीआइपी कॉलोनी पुरानी कचहरी के समीप नजीबाबाद(उप्र) बताया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल किया।
उसके पास से रेलवे का पहचान पत्र व महज सौ ही रुपये मिले, जबकि लोगों का कहना है कि उसने काफी उगाही की थी। हेड टिकट चेकर ने बताया कि कथित टीटीई उन्हें आता देखकर ट्रेन के शौचालय में घुस गया। माना जा रहा है कि उसने वसूले गए पैसे शौचालय बहा दिए। परिचय पत्र के बारे में उसने बताया कि वह रेलवे के ग्रुप डी में काम करता है, लेकिन रेलवे के किस विभाग के ग्रुप डी में है। इस बारे में वह कुछ नहीं बता पाया। आरोपी को पकड़कर जीआरपी को सौंप दिया गया।