पीएम मोदी का प्रधान सचिव बनकर अधिकारियों को करता था फोन, गिरफ्तार
गुरुग्राम । खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव व कैबिनेट सेक्रेटरी बताकर वरिष्ठ अधिकारियों को फोन करने वाले भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भोंडसी जेल भेज दिया गया है। उसके पास एक लोकल वोटर आइडी कार्ड भी मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक डीएलएफ फेज-1 निवासी अतुल कल्सी नाम का एक शख्स मंडलायुक्त के कैंप कार्यालय में आया था। जहां उस पर शक होने पर कर्मचारियों ने उसके पद व पहचान की जानकारी जुटाई तो वह जालसाज निकला। मंडलायुक्त के निजी सहायक की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई और उसे तुरंत गिफ्तार कर लिया गया। मंडलायुक्त डी सुरेश ने बताया कि मामले की जानकारी प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को दे दी गई है।