आरुषि मर्डर केसः चार साल बाद आज जेल से बाहर आएंगे राजेश-नूपुर तलवार
गाजियाबाद । बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप से बरी हुए डॉ. राजेश व डॉ. नूपुर तलवार सोमवार को आजादी का सूरज देख सकते हैं। अदालत खुलने पर उनके बरी किए जाने संबंधी इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सीबीआइ कोर्ट में जमा कराने के साथ ही बांड भर दिए जाएंगे।
#Expecttoday Rajesh & Nupur Talwar to be released from Ghaziabad's Dasna Jail after they were acquitted in 2008 #Aarushi-Hemraj murder case pic.twitter.com/nAnX0cdw1O
— ANI (@ANI) October 16, 2017
दस्तावेजों के सत्यापन के बाद कोर्ट से रिहाई का परवाना जारी हो सकता है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी शनिवार को तलवार दंपती के अधिवक्ता मनोज शिशौदिया के पास आ गई थी, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश की वजह से उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी।
मनोज ने बताया कि हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि तलवार दंपती को रिहाई देते हुए सीआरपीसी की धारा 437(ए) का पालन किया जाए। उनकी ओर से सोमवार को रिहाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिस अदालत ने तलवार दंपती को सजा देकर जेल भेजा है, उसी अदालत को रिहाई का आदेश जारी करने का अधिकार है। इस वजह से मामले को रूटीन मजिस्ट्रेट के पास नहीं ले जाया सकता था।
सोमवार को कोर्ट खुलने के साथ ही सर्टिफाइड कॉपी वहां दी जाएगी। साथ ही बांड भरने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। इसके बाद जेल के लिए सीबीआइ कोर्ट से रिहाई के आदेश का परवाना जारी होगा और तलवार दंपती रिहा हो जाएंगे।
News Source: jagran.com