एक्सक्लूसिव Covid-19: उत्तराखंड में 42 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौत,30 मौतों के साथ मिले 1003 नए पॉजिटिव
देहरादून। राज्य में 42 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के बाद 30 मरीजों की मौत हुई। जबकि इससे पहले 22 अप्रैल को 19 मरीजों की मौत कोरोना से हुई थी। तब से लेकर बुधवार तक मौत का आंकड़ा सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में 1003 नए मरीज मिले। सबसे अधिक 216 मरीज देहरादून जिले में मिले हैं जबकि 9 जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या सौ से नीचे रही है। सबसे कम चार मरीज चम्पावत और नौ मरीज बागेश्वर जिले में मिले हैं। बुधवार को सबसे अधिक पांच मरीजों की मौत हिमालयन हॉस्पिटल में हुई है। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की मौत हुई है।राज्य के अस्पतालों से मरीजों की छिपाई गई मौत के आंकड़े सामने आने का सिलसिला बुधवार को भी नहीं थमा और विभिन्न अस्पतालों ने नौ मरीजों का ब्योरा स्टेट कंट्रोल रूम को भेजा है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 6535 हो गई है। जबकि राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 31 हजार हो गई है। अभी तक दो लाख 93 हजार मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि 25 हजार एक्टिव मरीज हैं। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 2778 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
बुधवार को राज्य में ब्लैक फंगस के सात मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को मरने वालों का आंकड़ा 20 था जो बुधवार को 27 पहुंच गया है। राज्य में इस समय ब्लैक फंगस के कुल 244 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। सबसे अधिक 147 मरीज एम्स ऋषिकेश में जबकि 26 मरीज हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती हैं। राज्य में ब्लैक फंगस से अभी तक 13 मरीज ठीक हुए हैं।