हैंड सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल ,कही आपकों ना दे दे खुजली
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए विशेषज्ञों ने नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दी है। 20 सेकंड तक साबुन या अल्कोहल बेस्ट हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने का सुझाव दिया है। कई लोगों को हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करना ज्यादा आसान लगता है तो वे इसका ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए सामान्य सैनिटाइजर की बजाए कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल वाला सैनिटाइजर होना बेहद जरूरी है। लेकिन बार-बार हाथ धोने की वजह से लोगों में कुछ और दिक्कतें भी देखने को मिल रही है। बेंगलुरु के नारायण नेत्रालय के शोधकर्ताओं की एक टीम ने पाया कि अल्कोहल बेस्ड हैंड सेनिटाइजर का अत्यधिक इस्तेमाल करने से उन लोगों की संख्या बढ़ी है जो आंखों में खुजली और लालिमा की शिकायत कर रहे हैं। अध्ययन के अनुसार, अल्कोहल बेस्ड हैंड रब का भारी इस्तेमाल और यह जो एरोसोल उत्पन्न करता है, वह आंख की श्लैष्मिक झिल्ली के लिए संभावित खतरा पैदा कर सकता है। इसका कारण यह है निकटता के कारण व्यक्ति की आंखों में कई तरह के रिएक्शन होने लगते हैं। इसमें सूजन के लिए एलर्जी प्रतिक्रिया भी शामिल है। सैनिटाइज का प्रमुख घटक अल्कोहल है जो इसके निर्जलीकरण गुणों के लिए जाना जाता है, जो कोशिकाओं और ऊतकों में नमी को दूर करता है। इससे सूखी आंखें और सूजन हो सकती है, जो खुजली का कारण बनती है।जापान में विशेषज्ञों द्वारा इसी तरह का एक अध्ययन किया गया था, जिसने हैंड सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल पर बात की थी। अध्ययन में कहा गया था कि अल्कोहल का इस्तेमाल अक्सर हाथों को बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त रखने के लिए किया जाता है, लेकिन यह त्वचा को तेल और पानी से भी वंचित करता है और अगर बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, तो यह हाथों और त्वचा में जलन पैदा कर सकता है।