मतदान के दिन को सारे लोग उत्साह के रुप में मनाएं : CM
देहरादून,। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मीडिया समन्वय के लिए भाजपा ने हरिद्वार रोड पर रिस्पना पुल के पास स्थित एक निजी होटल में अपना मीडिया सेन्टर खोला है। इस प्रदेश मीडिया सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया। इस अवसर पर महेन्द्र भट्ट ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की मीडिया को लोकतन्त्र का चैथा स्तंभ कहा जाता है। उसके साथ ही उन्होंने नामांकन की तिथियां भी साझा की। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में 22 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नामांकन करेगें, वहीं अल्मोडा से 22 मार्च को अजय टम्टा नामांकन करेंगे, पौड़ी से 26 मार्च को अनिल बलूनी नामांकन करेगें। टिहरी से 26 मार्च को राजलक्ष्मी शाह नामांकन करेगी। नैनीताल सीट से 27 मार्च को अजय भट्ट नामांकन करेंगे। और सभी प्रत्याशियों के नामांकन में सीएम धामी भी मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चुनाव से पहले उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन या वोट देने के लिए 19 अप्रैल का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मतदान के दिन को सारे लोग उत्साह के रुप में मनाएं