सभी को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगाः पुरुषोत्तम
रूद्रपुर, । सुराज दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज शन्तिपुरी में आयोजित चौपाल में सचिव ग्राम्य विकास सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य एवं डेरी विभाग डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम तथा जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पुरूषोत्तम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर सुराज दिवस का आयोजन किया किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा। पुरूषोत्तम ने जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की कार्य शैली एवं मृदुभाषिता की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी के साथ बिताए दिनों के स्मरण साझा किये। उन्होंने कहा कि चहुुमुखी विकास हेतु शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा जनता कोएकजुट होकर कार्य करना होगा। चौपाल में पीएम आवास योजना, बिजली, सड़क, पेयजल, आवारा पशुओ से निजात, भूमि आदि से सम्बन्धित 44 समस्याएं दर्ज हुई जिसमें से 23 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। श्री पुरूषोत्तम ने कहा कि शासन स्तर की समस्याओं के शीघ्रता से समाधान हेतु शासन में प्रमुखता से पैरवी की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं हो पाने के कारण सम्बन्धित अधिकारियों को मार्क की जा रही हैं, सम्बन्धित अधिकारी उन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करना सुनिश्चित करें।
हरीश सिंह ने कृत्रिम अंग की मांग की, जिस पर श्री पुरूषोत्तम ने प्रार्थी हरीश की आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। राजेन्द्र शर्मा ने दुग्ध संग द्वारा माप-तौल में एसएनएफ तथा फैट की घटतौली की शिकायत की, जिस पर श्री पुरूषोत्तम ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायत की जांच करने के निर्देश दिये। विरेन्द्र सिंह कोरंगा ने राजकीय इण्टर कॉलेज की दीवार बनवाने की मांग की जिस पर पुरूषोत्तम ने जिलाधिकारी को दीवार निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। माया गंगोला ने पीएम आवास योजनान्तर्गत आवास की मांग की जिस पर पुरूषोत्तम खण्ड विकास अधिकारी को पात्रता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गई अतिर्क्रमण की समस्या का समाधान करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। क्षेत्र वासियों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने तथा गौशाला संचालन के इच्छुक व्यक्तियों के लिए क्षेत्र में गौशाला संचालन हेतु भूमि की मांग की, जिस पर पुरूषोत्तम क्षेत्र में गौशाला निर्माण हेतु भूमि तलाशने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को दिये। ग्राम प्रधानों ने खनन कार्य में पूरे राज्य में एक समान रायल्टी लागू करने, कला देवी ने जाति प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान राहुल तिवारी ने क्षेत्र को नशाखोरों से मुक्ति दिलाने, प्रधान विमला जोशी ने खमिया नम्बर 01 में सिंचाई हेतु ट्यूबवेल लगवाने, रोड निर्माण कराने, आशा देवी ने पेचिंग बनवाने, कविता आर्य ने चारानाद बनवाने आदि की मांग की।
, इसके पश्चात श्री पुरूषोत्तम ने स्टॉलों का निरीक्षण किया। मत्स्य, उद्यान, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ,उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, बाल विकास, पंचायतीराज आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के पश्चात श्री पुरूषोत्तम ने शान्तिपुरी में मछली तालाब, ट्यूबवेल आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। चौपाल में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ममता जल्होत्रा, प्रधान चंद्रकला कोरंगा, विमला जोशी, सैनिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन रौतेला जी, गणेश उपाध्याय, गौरव बहेड़, कैप्टन संजय शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।