टीम इंडिया में उत्तराखंड की बेटी नंदिनी कश्यप का चयन होने से झूम रहा उत्तराखंड का हर बाशिंदा
टीम इंडिया में क्रिकेट खेलने के लिए नंदिनी का सपना हुआ आखिरकार साकार
इंडिया वार्ता। संदीप शर्मा की कलम से विशेष कवरेज… देहरादून । क्रिकेट की दुनिया में राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की एक होनहार महिला क्रिकेटर उत्तराखण्ड की ही बेटी नंदिनी कश्यप का आखिरकार टीम इंडिया में चयन हो गया है। उत्तराखंड राज्य की इस होनहार एवं भाग्यशाली बेटी नंदिनी का चयन भारतीय टीम में होने से जहां राज्य का प्रत्येक व्यक्ति, मुख्य रूप से क्रिकेट के खिलाड़ी एवं प्रशंसकों में उत्साह व उमंग की लहर दौड़ी हुई है, वही देश भी नंदिनी के चयन को लेकर आत्मविश्वास से भरा हुआ नजर आ रहा है । वूमेंस प्रीमियर लीग में उत्तराखंड राज्य के तीन बेटियों का वास्तव में चयन हुआ है जिसमें नंदिनी कश्यप का नाम खास है । उत्तराखंड के देहरादून जनपद की रहने वाली नंदनी को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख में चुना है । बेंगलुरु में हाल ही में डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है । आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार में अपना गुजर बसर करते हुए आज नंदिनी कश्यप ने वास्तव में जिस तरह से संघर्ष करते हुए अपने कदमों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ आज बेहद बड़े मुकाम में स्वयं को रखा है, वह बेहद ही खुशी एवं गौरव की बात है । नंदिनी कश्यप का परिवार उन ग़मगीन दिनों को देख एवं झेल चुका है, जिस दौरान इस परिवार में खाने पीने के भी अक्सर लाले पड़ जाते थे और आज यह संघर्ष का नतीजा ही है कि नलिनी कश्यप डबल्यूपीएल में पहुंचकर अपना नाम रोशन कर पाई है । नलिनी ने देश का नाम तो रोशन किया ही है, साथ ही मुख्य रूप से उत्तराखंड की बेटी बनकर इस राज्य का नाम भी गर्व से ऊंचा किया है । उत्तराखंड को गर्व है ऐसी बेटी नंदिनी पर, जिसने साहस और संघर्ष का सीना चीरते हुए आज यह उच्च मुकाम प्राप्त किया है ।